शेयर बाजार में शुरुआती तेजी, सेंसेक्स 78000 पार
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0,26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,403.40 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
घरेलू शेयर बाजारों में सुधार तथा प्रमुख एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 84.40 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि, विदेशी पूंजी की सतत निकासी तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ा और इसकी बढ़त सीमित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.39 प्रति डॉलर पर खुला और फिर फिसलकर 84.40 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/1x05TKi
via IFTTT
Post A Comment
No comments :