दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर का AQI 1,900 है, भारत का है पड़ोसी देश
इन दिनों वायु प्रदूषण देश भर में फैल रहा है। वायु प्रदूषण का मुद्दा हर तरफ जोर शोर से देखने और सुनने को मिल रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में वायु प्रदूषण गंभीर मुद्दा बनकर उभरा है। भारत के अलावा कई ऐसे शहर हैं जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई गंभीर श्रेणी से काफी ऊपर के स्तर पर बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में शनिवार को अभूतपूर्व वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1900 दर्ज हुआ। इतने अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने पड़े है। इससे प्रदूषण का इतना खतरनाक स्तर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किए जाने के बाद, लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की वास्तविक समय सूची में शीर्ष स्थान पर रहा। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना के तहत, लाहौर प्रशासन ने घर से काम करने के आदेश जारी किए हैं और विभिन्न शहरों में प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।
पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है और अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि बच्चे मास्क पहनें। शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। औरंगजेब ने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50% कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
लाहौर में वायु प्रदूषण का स्तर अब तक का सबसे अधिक दर्ज किया गया: एडवाइजरी जारी
सरकार ने एक परामर्श भी जारी किया है जिसमें लोगों से घर के अंदर रहने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने तथा आवश्यक न होने पर यात्रा करने और घर से बाहर जाने से बचने का आग्रह किया गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सभी अस्पतालों को स्मॉग काउंटर भी दिए गए हैं और उन्हें आपातस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए रिक्शा नामक तिपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है तथा कुछ क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि इन नियमों का पालन न करने वाली फैक्ट्रियों और निर्माण स्थलों को बंद किया जा सकता है।
पाकिस्तान ने उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। पंजाब के वरिष्ठ मंत्री औरंगजेब ने वायु प्रदूषण की स्थिति को "अप्रत्याशित" बताया और कहा कि बढ़ते हानिकारक प्रदूषण स्तर के लिए पड़ोसी भारत से आने वाली हवा को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा, "भारत के साथ बातचीत के बिना इसका समाधान नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के माध्यम से अपने बड़े पड़ोसी देश के साथ बातचीत शुरू करेगी। लाहौर में धुंध का संकट भारत की राजधानी दिल्ली की स्थिति के समान है, जो ठंडे महीनों में और भी बदतर हो जाता है, क्योंकि तापमान व्युत्क्रमण के कारण प्रदूषण जमीन के करीब पहुंच जाता है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/ALI3oDJ
Labels
International
Post A Comment
No comments :