न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की ‘लिमोजिन’ से पुलिस की कार टकराई, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और वित्त मंत्री निकोला विलिस को ले जा रही एक सरकारी ‘लिमोजिन’ कार के पिछले हिस्से से पुलिस की एक कार टकरा गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दुर्घटना बुधवार दोपहर को न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में हवाई अड्डे की मुख्य सड़क पर हुई, जहां संसद स्थित है। हालांकि दुर्घटना मामूली थी और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने टक्कर की जांच शुरू कर दी है।
न्यूजीलैंड का गृह मंत्रालय आधिकारिक वाहनों का प्रबंधन करता है। गृह मंत्रालय ने कहा कि इस दुर्घटना में ‘लिमोजिन’ कार का पिछला हिस्सा क्षतिगस्त हो गया है। लक्सन ने बृहस्पतिवार को ऑकलैंड में संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना ‘‘थोड़ा चौंकाने वाली’’ थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ‘‘ठीक’’ हैं और उन्हें नहीं पता कि कार को सेवा से हटा लिया जाएगा या नहीं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/rfKMqBh
Post A Comment
No comments :