बाइडन प्रशासन को भारत के साथ संबंध मजबूत करने पर गर्व है: अधिकारी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने पर गर्व है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि भारत के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करना कुछ ऐसा है जिस पर यह प्रशासन अविश्वसनीय रूप से गर्व करता है। ‘क्वाड’ के माध्यम सेऔर कई साझा प्राथमिकताओं पर हमारे काम के माध्यम से संबंधों में मजबूती आई है।’’
मिलर ने कहा, ‘‘यह ऐसा विषय है जिस पर हमने पहले दिन से ही ध्यान केंद्रित किया और अब जब हम पद छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं हम इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखते हैं।’’ मिलर ने बाइडन प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका संबंधों पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/LHgu9C1
Post A Comment
No comments :