US Election Results: कमला हैरिस ने जीता न्यूयॉर्क, टेक्सस-लुइसियाना-नार्थ-साउथ डकोटा में चला ट्रम्प कार्ड
अमेरिकी चुनाव में वोटिंग के बाद अब बारी काउंटिंग की है। ट्रम्प पहले ही टेक्सास और फ्लोरिडा सहित 17 राज्यों में 177 इलेक्टोरल वोटों का दावा कर चुके हैं, जबकि हैरिस ने आठ राज्यों से 99 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। दोनों उम्मीदवार इस चुनाव में इतिहास रचने की कोशिश कर रहे हैं। हैरिस का लक्ष्य राष्ट्रपति पद संभालने वाली पहली महिला बनना है, जबकि ट्रम्प गैर-लगातार कार्यकाल जीतने वाले केवल दूसरे पूर्व कमांडर-इन-चीफ बनना चाहते हैं। वैसे अमूमन रेड स्टेटस रेड ही रहते हैं और ब्लू स्टेटस ब्लू, लेकिन सभी की नजर स्विंग स्टेट्स पर है।
इसे भी पढ़ें: US Election 2024 Updates: अमेरिका में एक तरफ हो रही वोटिंग, दूसरी तरफ काउंटिंग, जानें अभी तक कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को पड़े कितने वोट
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है। अमेरिका में रविवार तक आठ करोड़ लोग मतदान कर चुके थे। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया। हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ़्ते डेलावेयर में मतदान किया था।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से तय होगी बाजार की दिशा
अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के। बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं। कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है। इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/qrdNSGJ
Labels
International
Post A Comment
No comments :