पाक: खैबर पख्तूनख्वा में तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए अलग-अलग तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए और सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह सभी अभियान बृहस्पतिवार तड़के शुरू हुए।
पहले अभियान में सुरक्षा बलों ने बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में दो आतंकवादियों को मार गिराया। उत्तरी वजीरिस्तान में हुए दूसरे अभियान के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
हालांकि, इस बीच गोलीबारी में मेजर मुहम्मद अवैस (31) की मौत हो गई। तीसरा अभियान दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ और यहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए तथा आठ अन्य घायल हो गए।
सेना ने आतंकवाद को खत्म करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, ‘‘इलाके में मौजूद आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान शुरू किए गए हैं... हमारे बहादुर सैनिकों के ऐसे बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।’’ आंतरिक मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 माह के दौरान हुई 1,566 आतंकी घटनाओं में से 948 घटनाएं खैबर पख्तूनख्वा में घटित हुईं जिनमें 583 लोगों की मौत हो गई।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/ql5DvQO
Post A Comment
No comments :