कोलंबिया में विस्फोटकों से लदी मोटरसाइकिल में धमाका, एक की मौत, 14 घायल
दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में शनिवार को पुलिस जांच चौकी पर विस्फोटक सामग्री से लदी मोटरसाइकिल में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात पुलिसकर्मी समेत 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कैली मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमांडर कर्नल कार्लोस ओविएडो ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी अवैध सशस्त्र समूहों द्वारा अंजाम दी जाने वाली संभावित हिंसा को रोकने के लिए जमुंडी शहर में जांच कर रहे थे।
ओविएडो ने बताया कि जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह ‘‘डर गया’’ और उसने मोटरसाइकिल पर लदी विस्फोटक सामग्री में धमाका कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई और सात आम नागरिक एवं सात पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/zO0pJn1
Labels
International
Post A Comment
No comments :