नवंबर में ऑस्ट्रेलिया को निर्यात 64.4 फीसदी बढ़ा, 8 माह में 5.21 फीसदी घटा
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, अप्रैल-नवंबर, 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को वस्तुओं क निर्यात सालाना में आधार पर 5.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 5.56 अरब डॉलर रह गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 29 दिसंबर, 2022 को एक अंतरिम व्यापार समझौता - आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ईसीटीए) लागू किया था। अब समझौते के दायरे को व्यापक बनाने और इसे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) बनाने के लिए दोनों देश बातचीत कर रहे हैं।
ईसीटीए के दो साल पूरे होने पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि इस समझौते से भारतीय निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ी है और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (एमएसएमई) उद्योगों तथा किसानों के लिए अवसरों का विस्तार हुआ है। इससे कई रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा था कि इसने 2023-24 में निर्यात में 14 प्रतिशत की वृद्धि में मदद की है। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध सेवाओं, व्यापार और यात्रा सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
गोयल ने कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए की वजह से हमने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे हम 2030 तक 100 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य हासिल कर पाएंगे।
edited by : Nrapendra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/dy4HNO1
via IFTTT
Post A Comment
No comments :