ट्रम्प ने ट्रूडो से मुलाकात की; व्यापार, सीमा सुरक्षा पर चर्चा की
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, शुल्क, सीमा सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी सहित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में ट्रंप ने इस बैठक को सकारात्मक बताया। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बहुत ही सकारात्मक बैठक की, जहां हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और जिनके समाधान के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत होगी।’’
उन्होंने कहा कि इन विषयों में अवैध आव्रजन के कारण मादक पदार्थ संकट, निष्पक्ष व्यापार सौदे और कनाडा के साथ अमेरिका का भारी व्यापार घाटा शामिल है। न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार, शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच हुई ‘डिनर मीटिंग’ में वरिष्ठ कनाडाई अधिकारी और ट्रंप के करीबी सहयोगी शामिल थे।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/x4Js8Le
Post A Comment
No comments :