न्यूयॉर्क राजमार्ग पर विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
वेस्टचेस्टर काउंटी में न्यूयॉर्क राजमार्ग पर बृहस्पतिवार रात एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। विमान में दो लोग सवार थे।
दुर्घटना के कारण मैनहट्टन से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व की ओर हैरिसन में अंतरराज्यीय राजमार्ग - 684 पर शाम करीब सात बजे यातायात अवरुद्ध हो गया। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में क्षतिग्रस्त सफेद विमान मध्य में रेलिंग के पास खड़ा दिखा और आपातकालीन वाहनों ने यातायात को अवरुद्ध कर दिया है।
गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि हादसे के बाद विमान के ईंधन को साफ करने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभागके कर्मी मौके पर हैं। होचुल ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दुखद घटना के दौरान पीड़ित के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Ut4jmx9
Post A Comment
No comments :