Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Israel ने दिखाया राज ठाकरे वाला अंदाज, मस्जिदों की छतों पर ये क्या कर दिया, पूरा भारत हैरान

हमारे भी त्योहार होते है। नवरात्रि होती है। 10 दिन के लिए हम समझ सकते हैं। फिर लाउडस्पीकर कम ही लगाना चाहिए। त्योहारों के दौरान हम समझ सकते हैं। लेकिन आप 365 दिन लाउडस्पीकर लगाते हैं। आज 12 तारीख है। 12 से 3 मई के बीच में महाराष्ट्र के सभी मौलवियों को बुलाओ। उन्हें बोलो सभी मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरने चाहिए। महाराष्ट्र की राजनीति में राज ठाकरे का लाउड अंदाज काफी चर्चा का विषय रहा था। लेकिन मुंबई से चार हजार किलोमीटर दूर इजरायल ने एक ऐसा खेल किया है जिसने मुस्लिम देशों की नींद उड़ा दी है। इजरायल ने मस्जिदों में स्पीकर से अजान पर रोक लगा दी है। इजरायल की पुलिस मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार कर ले गई है। इजरायल के मिनिस्टर ऑफ नेशनल सिक्योरिटी इतमार बेन ग्विर ने पुलिस को मस्जिदों में लगे स्पीकर्स को जब्त करने और शोर मचाने वाली मस्जिदों पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। इससे पहले भी बेन ग्विर एक ऐसा खेल कर चुके हैं जिसने दुनिया के कई देशों को हिला दिया था। 

इसे भी पढ़ें: फिर टूटा युद्धविराम…हिजबुल्लाह के इस कदम से भड़का इजरायल, लेबनान में 11 की मौत

इजरायली मंत्री बेन ग्विर कुछ समय पर पहले हजारों यहूदियों को लेकर येरुशलम की अल अक्सा मस्जिद में घुस गए और वहां पर गाजा में हमास को खत्म करने की कसम खा ली। बेन ग्विर के इस कदम की निंदा तो अमेरिका, फ्रांस और जॉर्डन जैसे देशों तक ने कर दी थी। मगर अब इजरायली मंत्री बेन ग्विर मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतर वा रहे हैं। वैसे जो काम अब इजरायल में हो रहा है वो तो उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाउडस्पीकर मॉडल भी पूरी दुनिया में मशहूर है। योगी के डर से कई लोगों ने मस्जिदों से खुद ही स्पीकर हटा दिए थे। बहरहाल, बात अगर इजरायल की करें तो पूर्वी येरुशलम और दूसरे इलाकों से मस्जिदों से आने वाले शोर की शिकायत बेन ग्विर से की थी। इजरायल के लोगों का कहना था कि मस्जिद से आने वाली तेज आवाज की वजह से वो सुबह सो नहीं पाते। 

इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने इजराइल और लेबनान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया

इसके तुरंत बाद इजरायली मंत्री बेन ग्विर एक्टिव हो गए। बेन ग्विर एक पोस्ट में हमारी बहसों में यह बात उठी कि अधिकांश पश्चिमी देश और यहां तक ​​कि कुछ अरब देश भी शोर को सीमित करते हैं और इस मामले पर कई कानून हैं। बेन ग्विर के कार्यालय ने एक बयान में कहा, इसे केवल इज़राइल में उपेक्षित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को आदेश दिया कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा दिए जाए। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वो एक बिल पेश करेंगे जिसमें शोर मचाने वाली मस्जिदों पर जुर्माने को और भी ज्यादा बढ़ा दिया जाएगा।  


from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/MALEZ7c
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]