Poco का ये स्मार्टफोन मिल रहे 15000 से भी कम कीमत में, 8GB रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेंगे, जल्द होगा फीचर्स
अगर आप भी 20 हजार से कम तक का कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो पोको का नया फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। बजट 5G यूजर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि इस महीने पोको एक नहीं बल्कि दो सस्ते फोन्स लेकर आ रहा है। ये दोनों फोन 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों फोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G स्मार्टफोन पेश करेंगे। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया है। Xiaomi के सब-ब्रांड ने POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G के कैमरा और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।
POCO M7 Pro 5G के 15000 रुपये की कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, POCO C75 9,999 रुपये में आ सकता है।
POCO अपने M7 Pro 5G को 6.67 इंच फुल HD+AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 2,100 निट्स होगी। कैमरा फीचर्स की बात है तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जो 50 मेगापिक्सल SonyLYT-600 कैमरा को सपोर्ट करेगा। प्राइमरी कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, मल्टी-फ्रेम नॉइज़ रिडक्शन और फोन-इन-वन पिक्सल बिनिंग जैसे फीचर्स होंगे। कंपनी इन-सेंसर जूम और सुपर रेजोल्यूशन तकनीक देगी।
अन्य फीचर्स में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल स्टीरियो स्पीकर, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 30 प्रतिशत सुपर वॉल्यूम शामिल हैं। POCO C7 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट के साथ 4nm आर्किटेक्चर के साथ आएगा। इसमें 8GB रैम और 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी। ये एंड्रॉयड 14 पर आधारित Xiaomi के हाइपरओएस पर चलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को 2+4 साल तक अपडेट देगी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/IEZ7X0h
via IFTTT
Labels
International
Post A Comment
No comments :