इक्वाडोर: चार बच्चों के लापता होने के मामले में 16 सैनिकों को हिरासत में लेने के आदेश
इक्वाडोर के एक न्यायाधीश ने तटीय शहर ग्वायाकिल से तीन सप्ताह पहले चार बच्चों के लापता होने के मामले में 16 सैनिकों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। इक्वाडोर के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय द्वारा मंगलवार को सैनिकों को हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया था।
कानून प्रवर्तन एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उसके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है और हिरासत में लिए गए सैनिकों को जेल भेज दिया गया है।
लापता बच्चों के मामले ने इक्वाडोर को हिलाकर रख दिया है, देश में हिंसा के बढ़ते मामलों और मादक पदार्थों का इस्तेमाल बढ़ने के बाद सेना को इनसे निपटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहां 11 से 15 वर्ष के चार बच्चों के लापता होने के संबंध में उनके परिजनों ने आठ दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी, उनका कहना था कि बच्चे फुटबॉल खेलने गए थे और उसके बाद से वे वापस घर नहीं लौटे। क्षेत्र में लगे एक कैमरे के फुटेज में सैन्य गश्ती दल दो बच्चों को एक ट्रक में बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
इक्वाडोर की सेना ने कहा है कि बच्चे उसकी हिरासत में थे और उन्हें इस लिए हिरासत में लिया गया था क्योंकि वे चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। सेना ने साथ ही कहा कि बच्चों को हिरासत में लेने के बाद उसी रात रिहा कर दिया गया था और उनके लापता होने में किसी गिरोह का हाथ हो सकता है।
इस बीच, पिछले सप्ताह जासूसों को ग्वायाकिल के बाहरी इलाके में एक सैन्य अड्डे के पास चार जले हुए शव मिले। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इनमें से कोई शव लापता बच्चों का तो नहीं है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/s9eIgbE
Post A Comment
No comments :