अब अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा कनाडा! जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर Trump ने कुछ यूं ले लिए मजे
डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी। डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कनाडा को अमेरिका का 51वा राज्य बनाने की अपनी मांग दोहराई। ट्रम्प ने सुझाव दिया कि कई कनाडाई इस विचार का स्वागत करेंगे। उन्होंने दावा किया कि ट्रूडो ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि अमेरिका अब कनाडा के विशाल व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है। जिन पर कनाडा निर्भर था। जस्टिन ट्रूडो ने लगभग एक दशक तक सत्ता में रहने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के कारण उन्होंने मतदाताओं के समर्थन की कमी को बताया है। हालांकि ट्रूडो का राजनीतिक भविष्य पिछले कुछ समय से अनिश्चित था, नवंबर में डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा व्हाइट हाउस में फिर से कब्जा जमाने के बाद उनका पतन तेजी से हुआ है।
इसे भी पढ़ें: मेलानिया ट्रंप के जीवन पर आधारित वृत्तचित्र अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगा
ट्रम्प की ओर से कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी ने कनाडाई अर्थव्यवस्था पर भारी दवाब बना दिया था। जिससे वहां आर्थिक स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गयी थी। ट्रूथ सोशल पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्रम्प ने मजाकिया लहजे में कहा कि कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनाने से प्यार करेंगे। अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है तो कोई टैरिफ नहीं होगा। टैक्स भी बहुत कम हो जाएंगे और रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगा। जो लगातार उन्हें घेर के रखते हैं। ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल होना एक अच्छा विकल्प बताया, जिससे न केवल टैरिफ की समस्या हल होगी बल्कि आर्थिक लाभ भी होंगे। उन्होंने ये भी जोड़ा की साथ में मिलकर एक महान राष्ट्र बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप को लग सकता है बड़ा झटका, Hush Money Case 10 जनवरी को होगा सजा का ऐलान
पिछले साल 2024 में नवंबर के दौरान जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका कनाडा संबंधों को बेहतर बनाने के लिए मारे-ए-लागो की यात्रा की थी। उन्होंने ट्रंप से मुलाकात की थी। हालांकि इस मुलाकात के बावजूद ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी को जारी रखा। यहां तक की मजाक में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने और ट्रूडो को उसका गवर्नर बनाने की बात कही। ट्रंप ने भड़कते हुए ट्रूडो से कहा कि यदि आपको हमारे फैसले से दिक्कत हो रही है तो आप कनाडा के बॉर्डर को खत्न करिए और खुद अमेरिका का हिस्सा बन जाइए। ट्रंप के टैरिफ लगाने की बात पर ट्रूडो ने कहा कि आप टैरिफ नहीं लगा सकते क्योंकि इससे कनाडा की अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी। फॉक्स न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने जवाब दिया, तो आपका देश तब तक जीवित नहीं रह सकता जब तक कि वह अमेरिका को 100 बिलियन डॉलर का चूना न लगा दे? ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को दो टूक कहा कि अमेरिका के साथ 100 बिलियन का व्यापार घाटा है। इसे खत्म करना ही होगा, वरना हम कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर होंगे। कनाडा चाहे तो अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है। हम जस्टिन ट्रूडो को उसका गवर्नर बना देंगे। इस पर ट्रूडो ने कहा कि नहीं नहीं प्रधानमंत्री का पद बेहतर है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/MoUCGKZ
Labels
International
Post A Comment
No comments :