कैलिफोर्निया में जंगलों की आग के विकराल रूप धारण करने पर बाइडन ने रद्द की इटली की यात्रा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के जंगलों में विनाशकारी आग लगने के बाद जवाबी कार्रवाई की निगरानी करने के लिए इटली और वेटिकन की यात्रा अंतिम समय पर रद्द कर दी। यह राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की अंतिम विदेश यात्री थी और वह दौरे पर रवाना होने ही वाले थे।
बाइडन को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की स्मृति सभा में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर पोप फ्रांसिस और इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मेटारेला व प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के लिए तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होना था।
बाइडन बुधवार को जन्मे अपने पड़पोते को देखने लॉस एंजिलिस गए थे, वहां से वाशिंगटन लौटने से पहले उन्होंने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों से आग से संबंधित घटना की जानकारी ली।
प्रेस सचिव जीन-पियरे ने एक बयान में कहा, “लॉस एंजिल्स से आज शाम लौटने के बाद उन्होंने आग को काबू में करने के काम में लगे पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन कर्मियों से मुलाकात की। बाइडन ने आने वाले दिनों में आग से निपटने संबंधी कार्रवाई की निगरानी के लिए इटली की अपनी आगामी यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/DTCtilb
Post A Comment
No comments :