Donald Trump के आते ही भारत को मिली बड़ी खुश खबरी, मुंबई हमले के दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी
अमेरिका से भारत के लिए बेहद बड़ी खबर आ रही है। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को 2008 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है। तहव्वुर राणा मुंबई हमले में दोषी है, जिसे भारत चाहता है। तहव्वुर राणा अमेरिका में निचली अदालत से लड़ाई को हार चुका था, जिसके बाद उसे अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट से काफी उम्मीदें थी जो अब टूट चुकी है।
निचली अदालतों और कई संघीय अदालतों में तहव्वुर राणा कई बार याचिका लगा चुका है। इसके बाद अब उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद उसे बड़ा झटका लगा है। राणा के लिए भारत प्रत्यर्पित न किए जाने का ये अंतिम मौका था। राणा पर आरोप है कि उसने डेविड हेडली की मदद की थी। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की माद की थी। उसने मुंबई की रेकी करवाने में मदद की थी। शिकागो से उसे साल 2009 में गिरफ्तार किया था।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/rLUe5aD
Labels
International
Post A Comment
No comments :