सोशल मीडिया पर Donald Trump को मिली जान से मारने की धमकी, अलर्ट पर हुई सर्विस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी फ्लोरिडा के शैनन एटकिंस ने दी है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एफबीआई की ओर से मिली सूचना के आधार पर युवक की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी युवक की उम्र 46 वर्ष है, जिसने सोशल मीडिया पर धमकी भरे कई पोस्ट किए थे। इन पोस्ट में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाया था।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि फ्लोरिडा के एक व्यक्ति को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ ऑनलाइन धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वेस्ट पाम बीच पुलिस ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि एफबीआई खतरा केंद्र को दी गई सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को 46 वर्षीय शैनन डेपररा एटकिंस को गिरफ्तार किया गया। उस पर हत्या, शारीरिक चोट पहुंचाने या सामूहिक गोलीबारी या आतंकवादी कृत्य करने की लिखित या इलेक्ट्रॉनिक धमकी देने का आरोप है।
एटकिंस को एक ट्रैफिक स्टॉप के बाद गिरफ्तार किया गया और उसके पास कोकीन पाया गया, जिसके कारण उस पर ड्रग चार्ज भी लगाया गया। शनिवार को उसे बिना जमानत के हिरासत में रखा गया। उसका प्रतिनिधित्व करने वाले पब्लिक डिफेंडर का कार्यालय शनिवार को बंद था और टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था।
कथित ऑनलाइन धमकियों की प्रकृति के बारे में तुरंत जानकारी नहीं दी गई। एटकिंस पाम बीच में ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट से कुछ मील की दूरी पर रहते हैं, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि उन्होंने वहां जाने की दिशा में कोई कदम उठाया है। वेस्ट पाम बीच पुलिस ने कहा कि सीक्रेट सर्विस यह निर्धारित करेगी कि कोई संघीय आरोप दायर किया जाएगा या नहीं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/BdbNXn4
Labels
International
Post A Comment
No comments :