जेलेंस्की ने वेंस से कहा : यूक्रेन सुरक्षा गारंटी चाहता है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी वार्ता से पहले सुरक्षा गारंटी चाहता है। जेलेंस्की ने शुक्रवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। दोनों की मुलाकात म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हुई।
इससे पहले, जेलेंस्की ने कहा था कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए तभी सहमत होंगे, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा योजना पर बातचीत हो जाएगी।
जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि उनका मानना है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने में ट्रंप की अहम भूमिका हो सकती है। विभिन्न पर्यवेक्षकों, विशेष रूप से यूरोपीय पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि वेंस इस सप्ताह ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद वार्ता के माध्यम से यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विचारों पर कुछ प्रकाश डालेंगे।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/2LH1mAS
Post A Comment
No comments :