American Airlines के विमान में लगी आग, सवार थे 178 यात्री और क्रू मेंबर्स
अमेरिका स्टेट डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 13 मार्च की शाम को एक घटना घट गई है। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 के इंजन में यहां अचानक आग लग गई। यह घटना उसे समय हुई जब विमान को थे लास्ट पार्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था। हालांकि एयरपोर्ट के इंजन में समस्या पैदा हो गई जिसकी वजह से डेनवर की ओर इस फ्लाइट को मोड़ दिया गया।
बता दें कि इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कर दी गई है। विमान को सी38 गेट पर खड़ा किया गया है। हालांकि जैसे ही विमान लैंड हुआ वैसे ही इसके इंजन से धुआं उठने लगा। दुआ उठने के कारण यात्रियों को तत्काल रूप से बाहर निकाला गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों और अमेरिकन एयरलाइंस ने इस घटना के बाद एक बयान भी जारी किया है। बयान के मुताबिक विमान के उतरने के बाद टरमाइट पर घना काला धुआं उठने लगा था। घटना के दौरान फ्लाइट में 172 यात्री सवार थे और 6 चालक दल के लोग भी शामिल थे। इन सभी यात्रियों को तत्काल रूप से बाहर निकल गया। घटना के बाद सभी जाति सुरक्षित है।
अमेरिका एयरलाइंस से बयान जारी कर कहा है कि हम अपने चालक दल के सदस्यों को धन्यवाद देते हैं। जर्मन इंटरनेशनल एयरपोर्ट टीम और रेस्क्यू टीम ने सही समय पर एक्शन लिया जिसे सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान बच गई। इन लोगों को टीम वर्क की बदौलत ही इस घटना में सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हो सकी है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3JEIUFr
Post A Comment
No comments :