आईसीसी ने फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो की हिरासत ली
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे को उसकी हिरासत में सौंप दिया गया है, ताकि उन पर पद पर रहते हुए मादक पदार्थ रोधी कार्रवाई से संबंधित मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों पर मुकदमा चलाया जा सका।
अदालत ने एक बयान में कहा कि संदिग्ध के पहुंचने पर मानक प्रक्रियाओं के अनुरूप, डुटेर्टे के लिए हवाई अड्डे पर एहतियाती उपाय के रूप में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई थी।
मानवता के खिलाफ अपराध के एक मामले में आईसीसी के आदेश के बाद फिलीपीन की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे को मंगलवार को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। इस मामले में डुटेर्टे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने वारंट जारी किया था।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/FPBzxEL
Labels
International
Post A Comment
No comments :