बांग्लादेश : छात्र नीत एनसीपी ने हसीना की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और दावा किया कि इस पार्टी ने बांग्लादेश में ‘‘फासीवाद की स्थापना’’ की है।
सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस की खबर के अनुसार, शाहबाग में एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के सदस्य सचिव अख्तर हुसैन ने अधिकारियों से अवामी लीग का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण रद्द करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।
हुसैन ने कहा कि लोगों ने हजारों लोगों की जान और खून की कीमत पर अवामी लीग को हराया है और पार्टी को देश में पुनः स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। पिछले वर्ष अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए हिसंक आंदोलन के कारण पार्टी की 16 साल पुरानी सरकार गिर गई थी और हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/P1qb9vm
Post A Comment
No comments :