पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में अवैध रूप से रखे गए भालू को मुक्त कराया गया
पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से में अवैध रूप से रखे गए रॉकी नाम के एक काले भालू को मुक्त कराया गया जिसे उपचार के लिए इस्लामाबाद ले जाया गया है। पशु कल्याण से जुड़े एक संगठन ने रविवार को यह जानकारी दी।
सात वर्षीय भालू को पंजाब प्रांत में अवैध रूप से रखा गया था। भालुओं की लड़ाई के खेल की 35 प्रतियोगिताओं में उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। स्थानीय अधिकारियों ने उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए हस्तक्षेप किया।
पशु चिकित्सक डॉ. आमिर खलील ने कहा, ‘‘हम उसकी जंजीर तथा नाक में लगे छल्ले को खोलने और काटने में सफल रहे। हालांकि, उसकी हालत ठीक है लेकिन उसके जबड़े में ‘फ्रैक्चर’ है और उसके दांत नहीं हैं।’’ खलील ने कहा कि पाकिस्तान में भालू की लड़ाई अवैध है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में अभी भी इसका चलन है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/jVkFQM9
Labels
International
Post A Comment
No comments :