थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने भीषण भूकंप के बाद आपातकालीन हेल्पलाइन जारी की
थाईलैंड और म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद, यहां भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से आपातकालीन स्थिति में उससे संपर्क करने को कहा।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, म्यांमा के मांडले शहर में दोपहर के समय आए भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। म्यांमा में कम से कम 144 लोगो की मौत हुई है और 730 अन्य घायल हुए हैं।
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद, दूतावास थाई अधिकारियों के साथ स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। अब तक, किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।”
दूतावास ने कहा,‘‘किसी भी आपात स्थिति के मामले में, थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई में स्थित वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/ROsWQGN
Post A Comment
No comments :