Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Donald Trump-Zelensky White House विवाद के बाद, अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता पर लगाई रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है। खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये आदेश दिया है। यह आदेश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ओवल ऑफिस में हुई झड़प के कुछ दिनों बाद जारी किया गया है। अब यूक्रेन को सबसे अहम देश अमेरिका से मिलने वाली मदद कम होगी, जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
 
ब्लूमबर्ग ने रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिका यूक्रेन को दी जाने वाली सभी मौजूदा सैन्य सहायता पर उस समय तक रोक लगाई है जब तक की खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह तय नहीं कर लेते कि देश के नेता शांति के लिए सद्भावनापूर्ण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। अधिकारी ने निजी विचार-विमर्श के दौरान नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में मौजूद नहीं रहने वाले सभी अमेरिकी सैन्य उपकरणों को रोक दिया जाएगा, जिनमें विमानों और जहाजों पर पारगमन के दौरान या पोलैंड में पारगमन क्षेत्रों में प्रतीक्षा कर रहे हथियार भी शामिल हैं।
 
यह कथित आदेश शुक्रवार को वाशिंगटन के ओवल ऑफिस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाकात के दौरान सार्वजनिक रूप से हुई बहस के कुछ दिनों बाद आया है। यूक्रेनी नेता खनिजों के सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका आए थे, लेकिन भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ ट्रंप प्रशासन से सुरक्षा गारंटी मांगने के बाद यह समझौता विफल हो गया।
 
डोनाल्ड ट्रम्प ने सैन्य सहायता जारी रखी थी
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह इजरायल और मिस्र को दी जाने वाली सहायता को छोड़कर, विदेशी सहायता अनुदानों पर 90 दिनों के लिए रोक लगा देंगे। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, एक आंतरिक ज्ञापन में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, "जब तक प्रत्येक प्रस्तावित नए पुरस्कार या विस्तार की समीक्षा और अनुमोदन नहीं हो जाता, तब तक नए पुरस्कारों या मौजूदा पुरस्कारों के विस्तार के लिए कोई नई धनराशि बाध्य नहीं की जाएगी।"
 
लेकिन उस आदेश के बाद भी यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रही। पिछले हफ़्ते व्हाइट हाउस में अपने दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और उनके डिप्टी जेडी वेंस द्वारा सार्वजनिक रूप से ज़ेलेंस्की को फटकार लगाए जाने के बाद चीज़ें तेज़ी से बदल गईं। वेंस ने जहां यूक्रेनी राष्ट्रपति पर 'कृतघ्न' होने का आरोप लगाया, वहीं ट्रंप ने उन पर 'तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने' का आरोप लगाया।
ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई खत्म हो, लेकिन उन पर इस मामले पर टिप्पणी करते समय क्रेमलिन के मुद्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। यूरोप के नेताओं ने एक शांति समझौते पर काम करना शुरू कर दिया है जिसे वे अमेरिका के सामने पेश करना चाहते हैं।


from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/4JSKjX8
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]