ट्रंप टैरिफ से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक गिरा
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर करीब पांच प्रतिशत चढ़ा। जौमेटो के शेयर में भी तेजी आई।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को जवाबी शुल्क की एक श्रृंखला शुरू करने की योजना बना रहे हैं। 2 अप्रैल को उन्होंने अमेरिका का मुक्ति दिवस करार दिया है।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,352.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
edited by : Nrapendra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/ItiEovM
via IFTTT
Post A Comment
No comments :