न्यूयार्क में दो लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त
न्यूयॉर्क में शनिवार को दो लोगों को ले जा रहा एक विमान मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कोलंबिया काउंटी की एक अधिकारी जैकलीन साल्वेटोर ने इसे एक घातक दुर्घटना करार दिया।
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस हादसे में किसी की मौत हुई है या नहीं। ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) के अनुसार ‘मित्सुबिशी एमयू-2बी’ विमान हडसन के पास कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे की ओर जा रहा था लेकिन यह हवाई अड्डे से करीब 30 मील दूर कोपेक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
साल्वेटोर ने बताया कि दुर्घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन है क्योंकि खराब मौसम के कारण वहां कीचड़ है और बर्फ जमी है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा है कि उसने जांच दल भेज दिया है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/jLN9xzI
Labels
International
Post A Comment
No comments :