Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

जिसे ढूंढ रही पूरी दुनिया वो मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए, फिर अचानक रुके और क्या पूछने लगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदमताल करते नजर आए शख्स पर पूरी दुनिया की नजरें गड़ गई हैं। अगर हम कहें कि इस शख्स को पूरी दुनिया ढूंढ़ रही है तो गलत नहीं होगा। इस शख्स के पास ऐसा रणनीतिक खनाजा है जिसके लिए कई देश मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं। मगर ये ताकतवर शख्स पीएम मोदी के साथ हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ दक्षिण अमेरिकी देश चिली के राष्ट्रपति ग्रैबियल बोरिक हैं। ग्रैबियल बोरिक का पीएम मोदी के साथ होना कई देशों को परेशान कर सकता हैं। दोनों की तस्वीरें देखकर तो चीन की सांस ही अटक गई होगी। पीएम मोदी के साथ ग्रैबियल बोरिक का होना इसलिए भी दुनिया को हैरान कर रहा है क्योंकि चिली के पास ऐसा खजाना है जो भारत को मालामाल कर सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चिली के पास दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम भंडार है। बताया जाता है कि चिली के पास 10 मिलियन मैट्रिक टन से भी ज्यादा लिथियम है। 

इसे भी पढ़ें: Israel Embassy पर भी छाया घिबली का खुमार, शेयर की PM Modi-Netanyahu की फोटो

सोशल मीडिया पर हैदराबाद हाउस  का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी और चिली के राष्ट्रपति एक दरवाजे से निकल रहे हैं, पीएम मोदी और चिली के राष्ट्रपति दोनों एक दूसरे से कदम ताल करते हुए बातचीत करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी के साथ चलते चलते राष्ट्रपति बोरिक अचानक रुके और मुड़ गए। दरअसल, ग्रैबियल बोरिक पीएम मोदी के साथ चल रहे थे तभी उन्हें भारत का तिरंगा दिखा। राष्ट्रपति ग्रैबियल तिरंगे की तरफ मुड़े और अचानक पीएम मोदी से अशोक चक्र के बारे में पूछने लगे। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ग्रैबियल को अशोक चक्र का महत्व समझाया। राष्ट्रपति ग्रैबियल ध्यान से पीएम मोदी की बातें सुनते रहे। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि अशोक चक्र सारनथ के अशोक स्तंभ से लिया गया एक गहरा नीला चक्र है, जो धर्म का प्रतीक है। इसमें 24 तिलियां हैं जो मनुष्यों के 24 गुणों का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Thank You Modi ji..., Waqf Bill के समर्थन में सामने आईं मुस्लिम महिलाएं, विरोध के बीच BJP के लिए बड़ी राहत

दुनिया के नक्शे को जब भी आप देखेंगे तो आपको दो अमेरिकी महाद्वीप दिखेंगे। एक उत्तरी अमेरिका और दूसरा दक्षिणी अमेरिका। दरअसल चिली इसी दक्षिणी अमेरिका के सबसे निचले हिस्से पर है। इसकी सीमा अर्जेंटीना, बोलिविया और पेरू से लगती है। चिली को लैटिन अमेरिका में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए मोदी ने कहा कि भारत इस देश को अंटार्कटिका के प्रवेश द्वार के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, नवीकरणीय ऊर्जा, रेलवे, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में चिली के साथ अपने सकारात्मक अनुभव साझा करने के लिए तैयार है। 



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/fJlFYV9
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]