Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त, सेंसेक्स 79,000 स्तर तो निफ्टी 24,000 के पार

Share bazaar News: एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे की घोषणा के बाद शेयर बाजार में हुई खरीदारी और विदेशी कोषों के लगातार प्रवाह के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में उछाल देखने को मिला। बीएसई ( BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक उछलकर 79,152.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 पर पहुंच गया।ALSO READ: विदेशी निवेशकों का बदला मूड, FPI ने शेयर बाजार में डाले 8500 करोड़ रुपए

 

इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से घाटे में रहे। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने सूचित किया था कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,835 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि बैंक ने आवास और कॉरपोरेट ऋण खंड में मूल्य निर्धारण के मुद्दों को उठाया, जो इसकी ऋण वृद्धि को प्रभावित कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में भी लगभग 1 प्रतिशत की तेजी आई, क्योंकि कंपनी ने तिमाही परिणाम की घोषणा करते हुए शेयर बाजार को बताया था कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपए रहा है।ALSO READ: 2 दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, क्या है सेंसेक्स का हाल?

 

एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की 225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के कारण शेयर बाजार बंद रहे थे।

 

ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 66.93 डॉलर प्रति बैरल और एफआईआई (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.52 प्रतिशत गिरकर 66.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,667.94 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 1,508.91 अंक बढ़कर 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 414.45 अंक बढ़कर 23,851.65 अंक पर बंद हुआ।(भाषा)

 

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे बढ़कर 85.05 पर : ट्रंप के विभिन्न देशों पर लगाए गए आयात शुल्क के बाद डॉलर सूचकांक के 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 33 पैसे की बढ़त के साथ 85.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को बल मिला।ALSO READ: Share bazaar: ट्रंप टैरिफ पर राहत से झूमा मुंबई शेयर बाजार, Sensex 1431 और Nifty 460 अंक उछला

 

घरेलू संकेतकों में उत्साहवर्धक सुधार : व्यापारियों ने कहा कि घरेलू संकेतकों में उत्साहवर्धक सुधार तथा वैश्विक परिस्थितियों में बदलाव के कारण पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में भारतीय रुपए में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जिससे रुपया मजबूत बना हुआ है जबकि प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में अनिश्चितता का माहौल है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.15 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.05 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 33 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत होकर 85.38 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को 'गुड फ्राइडे' के कारण विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।

 

इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.31 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.47 प्रतिशत गिरकर 66.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 482.87 अंक चढ़कर 79,036.07 पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 146.85 अंक बढ़कर 23,998.50 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 4,667.94 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra 



from व्यापार https://ift.tt/r2RpzgT
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]