यूनुस ने बांग्लादेश में अशांति की समीक्षा के लिए अंतरिम कैबिनेट की बैठक बुलाई: खबर
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को अपने प्रशासन, राजनीतिक दलों और सेना के बीच बढ़ती ‘‘असहजता’’ की समीक्षा के लिए सलाहकार परिषद की एक बैठक बुलाई है, जिसका समय निर्धारित नहीं है। मीडिया में आईं खबरों से यह जानकारी मिली।
इससे कुछ घंटे पहले यूनुस ने मुख्य सलाहकार के पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने बदलाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण काम करने में आ रहीं परेशानियों का हवाला दिया था।
समाचार एजेंसी ‘यूएनबी’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यूनुस फिलहाल जारी “ईसीएनईसी (राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की कार्यकारी समिति) की बैठक के तुरंत बाद सलाहकारों (वास्तव में मंत्रियों) के साथ बैठक करेंगे।”
यूनुस के शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के साथ लगातार होने वाली बैठकों से पहले सलाहकारों से मिलने की उम्मीद है।
मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा के अनुसार, बीएनपी प्रतिनिधिमंडल शाम सात बजे मुख्य सलाहकार से मिलेगा, जबकि जमात-ए-इस्लामी के नेता रात आठ बजे मुलाकात करेंगे।
बीएनपी के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, “मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने नवीनतम राजनीतिक स्थिति पर बैठक आयोजित करने के लिए हमें आमंत्रित किया है।”
यूनुस ने बृहस्पतिवार रात को छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते।” इससे पहले उन्होंने बृहस्पतिवार को दिन में हुई कैबिनेट बैठक में कथित तौर पर इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/BOvIlUV
Post A Comment
No comments :