'पता था कुछ बड़ा होने वाला है...' पाकिस्तान में हुई भारतीय एयर स्ट्राइक को लेकर Donald Trump का आया रिएक्शन
रिपोर्ट के अनुसार, राफेल जेट विमानों ने बुधवार (7 मई) को पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों पर 'स्कैल्प मिसाइलों' से हमला किया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के सभी नौ ठिकानों पर किए गए हमले में हैमर बमों का भी इस्तेमाल किया गया। सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था।
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor | पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत के हमले के बाद कई हवाई अड्डे बंद, इंडिगो, एयर इंडिया ने उड़ानें बाधित करने की घोषणा की
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक मारे गए नौ लक्ष्यों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में लक्ष्यों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेवाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन और संपत्तियों और सैनिकों को जुटाया।
यहाँ 9 आतंकी शिविरों की सूची दी गई है-
कोटली
मुजफ्फराबाद (2 स्थान)
गुलपुर
भिंबर
बहावलपुर
मुर्डिके
चक अमरू
सियालकोट
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor | नाम में ही छिपा है भारत का संदेश, मानवीय भी और वीरतापूर्ण भी, आतंकियों से लिया गया पहलगाम का बदला
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/JSLgdk5
Post A Comment
No comments :