Pakistan Army अपना सैन्य मुख्यालय Rawalpindi से खैबर पख्तूनख्वा में शिफ्ट करने की तैयारी में, मगर वह इलाका भी भारत की मारक क्षमता के दायरे में है
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद को बड़ी चोट तो पहुँचाई ही है साथ ही हमें यह भी पता चल गया है कि अब पाकिस्तान का कोई भी कोना हमारी मारक क्षमता के दायरे से बाहर नहीं है। एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने इस बारे में कहा है कि भारत के पास पर्याप्त हथियार हैं और वह “हमारी सीमाओं से या गहराई तक जाकर पूरे पाकिस्तान” से मुकाबला करने में सक्षम है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिये एक साक्षात्कार में थलसेना के वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने बताया है कि अगर भारत के हमले के डर से पाकिस्तान सेना का मुख्यालय स्थानांतरित भी कर दिया जाए, तो उससे कोई खास लाभ नहीं होगा क्योंकि वह भारत की सैन्य ताकत की सीमा के भीतर ही रहेगा। डी’कुन्हा ने कहा, “भारत के पास पर्याप्त हथियार हैं जो पाकिस्तान को उसकी पूरी गहराई तक निशाना बनाने में सक्षम हैं।'' उन्होंने कहा कि हम अपनी सीमाओं से ही नहीं बल्कि उसके अंदर तक जाकर पूरे पाकिस्तान को निशाना बना सकते हैं। मुख्यालय चाहे रावलपिंडी से लेकर KPK (खैबर पख्तूनख्वा) या कहीं और चला जाए, वे सभी भारत की पहुंच में हैं। उन्हें कोई बहुत गहरा सुरंगनुमा ठिकाना ढूंढना पड़ेगा।
इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर डी’कुन्हा ने कहा कि इस अभियान की सफलता ही इस बात का उत्तर है कि पाकिस्तान को इसकी पूर्व जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, “किसी भी संघर्ष में सफलता के लिए ‘सरप्राइज़’ सबसे बड़ा तत्व होता है। और इस बात से ही आपको उत्तर मिल जाता है कि हमने (7-8 मई की सटीक स्ट्राइक में) सौ आतंकवादियों को उनके शिविरों में ही मार गिराया।”
इसे भी पढ़ें: तुम्हारा पूरा मुल्क हमारी रेंज में है...Operation Sindoor पर सेना के बयान से पाकिस्तान में भूचाल
हम आपको यह भी बता दें कि एलओसी पर तैनात मेड इन इंडिया रक्षा उत्पादों को मीडिया को दिखाते हुए सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि हालिया सैन्य संघर्ष के दौरान इनकी सटीकता देखने लायक थी। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि हमारे रक्षा उत्पादों ने पाकिस्तान से आने वाले हर खतरे को रोका, उसे बेअसर किया और दुश्मन को चोट पहुँचाई।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/OyYZrCo
Labels
International
Post A Comment
No comments :