फ्रांस में एलन मस्क के एक्स की कथित डेटा छेड़छाड़ और धोखाधड़ी की जांच की जा रही
फ्रांसीसी अभियोजकों ने एलन मस्क के सोशल मीडिया मंच एक्स से संबंधित कथित डेटा छेड़छाड़ और धोखाधड़ी की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पेरिस अभियोजक कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में जांच शुरू करने की जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि जांच में विशेष रूप से दो कथित अपराधों की जांच की जा रही है। इसने कथित गड़बड़ियों का ब्यौरा नहीं दिया। इसने कहा कि जांच के निशाने पर यह सोशल मीडिया मंच और लोग दोनों हैं। हालांकि इसमें लोगों का नाम नहीं लिया गया और न ही यह बताया गया कि एक्स में कौन सी भूमिका वाले लोग हो सकते हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/SsTHl3R
Labels
International
Post A Comment
No comments :