नायडू सिंगापुर यात्रा के दूसरे दिन बंदरगाह आधारित विकास, शहरी नियोजन सहित कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू सिंगापुर की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन बंदरगाह आधारित विकास, शहरी नियोजन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में सहयोग पर चर्चा करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नायडू सोमवार सुबह सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री टैन सी लेंग के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वह सिंगापुर एवं आंध्र प्रदेश के बीच ऊर्जा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और औद्योगिक क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सिंगापुर की पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन नायडू सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधियों सहित कई संगठनात्मक प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे, जिसमें वह शहरी विकास, खेल और बंदरगाह-आधारित औद्योगिक विकास पर चर्चा करेंगे।’’
मुख्यमंत्री ‘एयरबस’ कंपनी के प्रतिनिधियों से मिलेंगे जिसके बाद वह प्रौद्योगिकी को लेकर सहयोग पर चर्चा के लिए ‘हनीवेल’ के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। नायडू “कौशल से दक्षता तक, कार्यबल परिवर्तन में तेजी लाना’ विषय पर एक ‘बिजनेस राउंड टेबल’ में भाग लेंगे।
इसमें ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर’ (एनयूएस), ‘नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी’ (एनटीयू), ‘सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी’ (एसएमयू) और ‘सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन’ (एसयूटीडी) के छात्र भाग लेंगे। वह ‘एवरवोल्ट’ कंपनी के चेयरमैन साइमन टैन से मिलेंगे और हरित ऊर्जा एवं बैटरी भंडारण समाधानों पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद वह ‘सिंगापुर स्पोर्ट्स स्कूल’ का दौरा करेंगे।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/reuLOsd
Post A Comment
No comments :