भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब
समझौते के तहत भारत को समूह से 15 वर्षों में 100 अरब अमेरिकी डॉलर की निवेश प्रतिबद्धता मिली है। दूसरी ओर स्विस घड़ियों, चॉकलेट और कटे तथा पॉलिश किए गए हीरे जैसे कई उत्पादों पर कम या शून्य शुल्क लगेगा। गोयल ने यहां एसजीएस इंडिया के एक कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि इसे अगले कुछ महीनों में लागू हो जाना चाहिए।
ALSO READ: US ट्रेड डील पर बोले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्र हित सबसे ऊपर
यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य आइसलैंड, लिसटेंश्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं। गोयल ने देश में गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल के बारे में कहा कि पिछले 10 वर्षों में घटिया वस्तुओं के आयात को कम करने के लिए 672 उत्पादों पर लागू होने वाले वाले 156 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जारी किए गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
from व्यापार https://ift.tt/CjgfWuM
via IFTTT
Post A Comment
No comments :