Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

India-US Relation | भारत और अमेरिका 10 साल के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, राजनाथ- हेगसेथ की मुलाकात तय!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका के समर्थन के लिए अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ के प्रति आभार व्यक्त किया। टेलीफोन पर हुई बातचीत में, उन्होंने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को और गहरा करने के लिए चल रही और नई पहलों की समीक्षा करने के लिए एक उत्कृष्ट चर्चा की।

पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि भारत और अमेरिका ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की आगामी दिनों में अपने अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ से मुलाकात के दौरान 10 साल के नए रक्षा साझेदारी ढांचे पर हस्ताक्षर करने पर सहमति जताई है। अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा प्रवक्ता कर्नल क्रिस डिवाइन ने बताया कि यह निर्णय मंगलवार को सिंह और हेगसेथ के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान लिया गया। हेगसेथ ने उसी दिन पेंटागन में विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पतंजलि को डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ ‘अपमानजनक’ विज्ञापन प्रसारित करने से रोका

 

इस संबंध में लिये गए निर्णय का उल्लेख पेंटागन के एक बयान में किया गया, जो बुधवार को जारी किया गया। यह बयान सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ के बीच फोन पर हुई बातचीत के एक दिन बाद आया। बयान में कहा गया है कि हेगसेथ और सिंह ने यह तय किया कि जब वे इस साल अगली बार मिलेंगे, तो अगले 10 साल के लिए अमेरिका-भारत रक्षा ‘फ्रेमवर्क’ पर दस्तखत करेंगे। बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने भारत को लंबित प्रमुख अमेरिकी रक्षा बिक्री और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रक्षा औद्योगिक सहयोग की अनिवार्यता पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: 'आतंकवादियों का सफाया करने में कोई हिचकिचाहट नहीं, चाहे वे कहीं भी हों'... राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी

 

पेंटागन ने कहा, हेगसेथ ने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण एशिया में अमेरिका भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझेदार मानता है। इसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फरवरी 2025 के संयुक्त वक्तव्य में निर्धारित रक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में दोनों देशों की ओर से की गई प्रगति की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में सिंह ने हेगसेथ से आग्रह किया कि तेजस हल्के लड़ाकू विमान के लिए जीई एफ404 इंजन की आपूर्ति में तेजी लाई जाए।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/woUESb5
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]