Vivo भारत में लॉन्च करेगा Next Fold Phone, जानें क्यों है ये सबसे अलग?
Vivo भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें से एक फोल्ड फोन होगा। इन स्मार्टफोन के नाम Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE होंगे। भारत में ये लॉन्चिंग दो 14 जुलाई दोपहर 12 बजे होगी। दोनों ही हैंडसेट का टीजर ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड कर दिया है। साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म किया है।
Vivo X Fold 5 को लेकर टीजर सामने आया है। साथ ही इसके ऑफिशियल पोर्टल पर कुछ फीचर्स भी कंफर्म हो चुके हैं। इससे पहले ये हैंडसेट चीन में दस्तक दे चुका है। जहां इसके स्पेसिफिकेशन्स, प्रोसेसर और कैमरा आदि को अनवील किया जा चुका है।
Vivo X Fold 5 फीचर्स
Vivo X Fold 5 के डिजाइन की जानकारी ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड कर दी है। इसमें बताया है कि अपकमिंग Vivo X Fold 5 0.92 CM फोल्डेड वर्जन में आता है और अनफोल्ड होने के बाद इसकी थिकनेस 0.43CM है।
कंपनी ने अल्ट्रा थिन बताया है, जिसका वजन 217 ग्राम का है। इसे अपनी पॉकेट में आसानी से रखा जा सकेगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को स्लिम और लाइटवेट हैंडसेट के रूप में टीज किया जा रहा है।
Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी जानकारी खुद ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड है। इस फोल्डेबल हैंडसेट के अंदर 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 80W का फ्लैश चार्जर और 40W का वायरलेस चार्जिंग मिलेगा। भारत में लॉन्च होने का बाद Vivo X Fold 5 का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ होगा।
Vivo X200 FE फीचर्स
12 जुलाई को भारत में Vivo X200 FE को भी अनवील किया जाएगा। इसके अंदर ZEISS कैमरा सेटअप का इस्तेमाल क्या है, जिसकी मदद से इस फोन से अल्ट्रा लेवल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी देखने को मिलेगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। ये फोन तीन कलर वेरिएंट Luxe Grey, amber Yellow, Frost Blue में आता है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/bGh9fna
via IFTTT
Labels
International
Post A Comment
No comments :