vodafone idea ने 23 और शहरों में बढ़ाई 5G सेवा
ALSO READ: कौन होगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्यों हो रही है देरी, आखिर कहां फंसा है पेंच
कंपनी ने कहा कि वीआई... ने अपने 5जी प्रसार के अगले चरण की घोषणा की है। इसके तहत अब 23 शहरों में नेटवर्क की तैनाती की जा रही है। इनमें अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझीकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापट्टनम शामिल हैं। वीआई ने 22 दूरसंचार सर्किल में 17 में 5जी स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है।
वीआई का रिचार्ज
वीआई ने कहा कि नए घोषित शहरों में 5जी उपकरण वाले उपयोगकर्ता वीआई 5जी सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। वीआई 299 रुपए से शुरू होने वाली योजनाओं पर असीमित 5जी डेटा दे रही है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले 6 महीनों में एक लाख नए टावर जोड़े हैं। Edited by : Sudhir Sharma
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/vJfBZEw
Post A Comment
No comments :