बाढ़ और बारिश से पाकिस्तान में हाहाकार, अब तक 299 लोगों की मौत, 140 बच्चे भी शामिल
जून के अंत से पाकिस्तान के कई हिस्सों में आई अचानक बाढ़ और मूसलाधार बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बताया कि बाढ़ और बारिश के कारण 140 बच्चों सहित कम से कम 299 लोगों की मौत हो गई है और 700 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। एनडीएमए ने कहा कि 26 जून से शुरू हुई इस बाढ़ ने "पूरे देश में तबाही मचा दी है।" मरने वालों में 102 पुरुष, 57 महिलाएं और 140 बच्चे शामिल हैं, जबकि घायलों में 239 बच्चे, 204 महिलाएं और 272 पुरुष शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack | कराची की चॉकलेट, पाकिस्तान का वोटर ID... आदि!ऑपरेशन महादेव में मारे गये तीन आतंकियों के लिंक Lashkar-e-Taiba से जुड़ा
डॉन के अनुसार, इस भीषण मौसम ने 1,676 घरों को भी नुकसान पहुँचाया है—जिनमें से 562 पूरी तरह से नष्ट हो गए और 1,114 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाढ़ के कारण 428 पशुधन भी मारे गए, जिससे प्रभावित समुदायों की मुश्किलें और बढ़ गईं। एनडीएमए ने पुष्टि की है कि उसने 223 बचाव अभियान चलाए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों से 2,880 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, राहत कार्यों में 13,400 से ज़्यादा ज़रूरी वस्तुओं का वितरण शामिल है, जिनमें 2,000 टेंट, 958 कंबल, 569 रज़ाईयाँ, 613 गद्दे और 1,100 से ज़्यादा खाने के पैकेट शामिल हैं।
इसके अलावा, अधिकारियों ने 1,282 किचन सेट, 350 लाइफ जैकेट, 1,122 हाइजीन किट, 2,170 तिरपाल और 146 डी-वाटरिंग पंप उपलब्ध कराए हैं। चिकित्सा सहायता भी प्रदान की जा रही है, 71 शिविर स्थापित किए गए हैं, जहाँ अब तक 577 लोगों का इलाज किया जा चुका है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीएमए ने बताया कि कई क्षेत्र अभी भी प्रभावित हैं और प्रांतीय और संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बवाल, Mani Shankar Aiyar बोले, थरूर की टीम पाकिस्तान को बेनकाब करने में नाकाम
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने 4 अगस्त से 7 अगस्त तक उत्तरी क्षेत्रों में बारिश, हवा और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है। इस अवधि के दौरान खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और इस्लामाबाद में बारिश की संभावना है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान में 5 अगस्त से बारिश होने की उम्मीद है। बलूचिस्तान में ज्यादातर गर्म और आर्द्र स्थिति रहेगी, 6 अगस्त को इसके उत्तरपूर्वी और दक्षिणी भागों में कुछ बारिश का अनुमान है। सिंध में भी गर्म और आर्द्र रहने की उम्मीद है, तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/sSi0WMp
Labels
International
Post A Comment
No comments :