उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन ने सीमा से लाउडस्पीकर हटाने से इनकार किया
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की प्रभावशाली बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के इस दावे को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया कि उत्तर कोरिया ने अंतर-कोरियाई सीमा के पास से अपने कुछ लाउडस्पीकर हटा लिए हैं।
किम यो जोंग ने सियोल सरकार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह अब भी युद्ध से विभाजित दोनों देशों के बीच कूटनीतिक बातचीत की उम्मीद लगाए बैठी है। दक्षिण कोरिया की सेना ने सप्ताहांत में कहा था कि उसने उत्तर कोरिया को कुछ लाउडस्पीकर हटाते हुए देखा है।
इससे कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने तनाव कम करने के प्रयास में सीमा पर लगाए गए अपने लाउडस्पीकर हटा दिए थे। ये लाउडस्पीकर पहले सीमा पार उत्तर कोरिया विरोधी प्रचार सामग्री प्रसारित करने के लिए उपयोग किए जाते थे।
किम यो जोंग ने पहले दिए गए उत्तर कोरिया के बयानों को दोहराया कि प्योंगयांग की अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ लंबे समय से रुकी बातचीत को फिर शुरू करने में फिलहाल कोई रुचि नहीं है।
उन्होंने इसके लिए वाशिंगटन और सियोल के बीच होने वाले आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास का हवाला दिया, जिसे उत्तर कोरिया अपने प्रति शत्रुता के रूप में देखता है। किम के बयान के बारे में पूछे जाने पर दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता कर्नल ली सुंग जून ने कहा कि सेना ने उत्तर कोरिया के कुछ लाउडस्पीकर हटाने की पुष्टि की है और आगाह किया कि राजनीतिक मकसद वाले उत्तर कोरिया के बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/bj9UeYu
Post A Comment
No comments :