एलपीजी टैंकर पर इजराइली ड्रोन से हमला: मंत्री
पाकिस्तान के गृह मंत्री ने शनिवार को बताया कि इस महीने की शुरुआत में एलपीजी के एक टैंकर पर एक इजराइली ड्रोन से हमला किया गया था और जहाज पर 24 पाकिस्तानी नागरिकों समेत चालक दल के 27 सदस्यों को हूती विद्रोहियों ने हिरासत में ले लिया था।
मंत्री मोहसिन नकवी ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि चालक दल के सदस्यों को बाद में रिहा कर दिया गया था। नकवी ने बताया कि टैंकर को 17 सितंबर को उस समय निशाना बनाया गया जब वह यमन के रास इस्सा बंदरगाह पर था।
उन्होंने बताया कि हमले के बाद एलपीजी के एक टैंक में विस्फोट हो गया था लेकिन चालक दल आग बुझाने में कामयाब रहा था। मंत्री ने कहा, “बाद में हूती नौकाओं ने जहाज को रोक लिया और चालक दल के सदस्यों को जहाज पर ही बंधक बना लिया।”
उन्होंने कहा कि चालक दल को ‘हूती विद्रोहियों ने छोड़ दिया है और वे यमन के जलक्षेत्र से बाहर हैं। नकवी के अनुसार, चालक दल में दो श्रीलंकाई और एक नेपाली नागरिक भी शामिल थे जबकि जहाज का कप्तान पाकिस्तानी था।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/l9psXAa
Post A Comment
No comments :