स्कूली छात्रा से बलात्कार के बाद बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन, अर्धसैनिक बल तैनात
दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश के खगराचारी जिले में आठवीं कक्षा की छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ शनिवार को जनजातीय समुदायों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया।
प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर चकमा जनजाति के लोग शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने ‘‘जुमा छात्र-जनता’’ बैनर तले टायर जलाकर और पेड़ के तनों व ईंटों से अवरोधक खड़े कर जिले के प्रवेश व आंतरिक मार्गों पर यातायात रोक दिया।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कानून-व्यवस्था बिगड़ने और जन-धन के नुकसान की आशंका को देखते हुए शनिवार दोपहर दो बजे से खगराचारी और आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है।’’
आदेश के तहत पांच से अधिक लोगों की सभा, रैली या जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के लेफ्टिनेंट कर्नल कमरान कबीर उद्दीन ने बताया कि सात प्लाटून यानी करीब 250 जवान तैनात किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि शयन शील नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत पर भेजा है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/xDFLZ7Q
Post A Comment
No comments :