Nepal Gen-Z Protest | नेपाल में हालात बेकाबू! सोशल मीडिया प्रतिबंध पर भड़की हिंसा के बाद काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाए जाने के एक दिन बाद, मंगलवार सुबह फिर से सड़कों पर नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिससे नेपाल में तनाव बना हुआ है। सोमवार से अब तक दो मंत्री इस्तीफ़ा दे चुके हैं, जबकि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी ओली की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।
नई दिल्ली ने मंगलवार को एक बयान जारी कर नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों को "सावधानी बरतने और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कदमों और दिशानिर्देशों का पालन करने" की सलाह दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह बयान ऐसे समय में आया है जब नेपाल की राजधानी काठमांडू में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा हुआ है। काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने सुबह 8:30 बजे से अगली सूचना तक कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में अधिकारियों ने पहले के जारी आदेश को हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद, मंगलवार को फिर से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया। काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने सुबह साढ़े आठ बजे से अगली सूचना तक पूरे शहर में कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया। सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर सोमवार को सुरक्षा बलों और युवाओं के समूहों के बीच झड़पें हुई थीं जिनमें 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए यह कदम उठाया गया।
इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | कुलगाम में 'ऑपरेशन गुद्दर' जारी! आतंकियों से लोहा लेते दो वीर जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने मारे 2 आतंकवादी
पूर्व में जारी कर्फ्यू मंगलवार सुबह पांच बजे समाप्त हो गया। काठमांडू के मुख्य जिलाधिकारी छविलाल रिजाल द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, ‘‘कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही, किसी भी प्रकार की सभा, विरोध-प्रदर्शन, बैठक और धरने की अनुमति नहीं होगी।’’ नोटिस में कहा गया, ‘‘हालांकि, एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियों, स्वास्थ्यकर्मियों को ले जाने वाले वाहनों, पर्यटकों, मीडियाकर्मियों और हवाई यात्रियों को सुरक्षा कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।’’
भक्तपुर जिले के प्रशासन ने भी पेप्सीकोला, राधेराधे चौक, सल्लाघरी, दुवाकोट और चांगुनारायण मंदिर सहित कई इलाकों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया। प्रशासन ने काठमांडू से सटे ललितपुर के कुछ हिस्सों में भी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। कर्फ्यू के आदेशों के बावजूद, मंगलवार सुबह कई इलाकों में छात्रों के नेतृत्व में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए।
काठमांडू के कलंकी और बानेश्वर, तथा ललितपुर जिले के चापागाऊं–थेचो इलाकों से भी प्रदर्शनों की खबरें मिली हैं। प्रदर्शनकारियों में अधिकांश छात्र शामिल थे, जिन्होंने सभा पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए ‘‘छात्रों को मत मारो’’ जैसे नारे लगाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने सुबह टायर जलाकर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Bhartendu Harishchandra Birth Anniversary: आधुनिक हिंदी के पितामह कहे जाते हैं भारतेंदु हरिश्चंद्र, जानिए रोचक बातें
कर्फ्यू लागू होने से लोग घबरा गए और जरूरी सामान खरीदने के लिए किराने की दुकानों और दवा की दुकानों की ओर दौड़ पड़े। सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह ठप हो गया है और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। सरकार ने लोगों के गुस्से को कम करने के लिए सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंचों से प्रतिबंध हटा लिया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/EbkvLZY
Post A Comment
No comments :