पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो अलग-अलग विस्फोटों में नौ लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को दो अलग-अलग बम विस्फोटों में चार आतंकवादियों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दोनों घटनाएं प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में हुईं, जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है।
पहली घटना अशांगी लगद गांव में हुई, जहां सड़क पर पड़ी एक बम जैसी वस्तु में विस्फोट से पांच ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और निवासियों ने अधिकारियों से क्षेत्र से बिना फटे बमों को हटाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास तेज करने का आग्रह किया।
सुरक्षाकर्मी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। वाना के वाचा खवोरा इलाके में एक अन्य घटना में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाने की कोशिश में हुए विस्फोट में चार आतंकवादी मारे गए। मृतकों में एक स्थानीय आतंकवादी कमांडर यार मुहम्मद मुस्लिम, अशांगी जनजाति का जमीद आलम और उसके दो अज्ञात साथी शामिल हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Sk7s0q6
Post A Comment
No comments :