Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

अमेरिका: मिसिसिपी राज्य में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत

अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के सीनेटर ने शनिवार को बताया कि मिसिसिपी के पश्चिम में डेल्टा क्षेत्र के लेलैंड में एक हाई स्कूल में पूर्व छात्रों के लिए आयोजित फुटबॉल मैच के बाद हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई।

सीनेटर डेरिक सिमंस ने बताया कि मैच के बाद लेलैंड शहर में लोगों के इकट्ठा होने के बाद हुई गोलीबारी में लगभग 20 लोग घायल हो गए। सिमंस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि 20 घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें पास के ग्रीनविले के एक अस्पताल से राज्य की राजधानी जैक्सन के एक बड़े चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया है।

सिमंस ने कहा कि उन्हें वाशिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय और डेल्टा के अन्य कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी दी है। सिमंस ने कहा, ‘‘लोग लेलैंड शहर में इकट्ठा होकर अच्छा समय बिता रहे थे।’’

उन्हें बताया गया कि गोलीबारी के बाद माहौल ‘‘काफी अराजक’’ था और घटना के बाद मौके पर पुलिस, शेरिफ के डिप्टी और एंबुलेंस पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बेतुकी गोलीबारी की घटना है। यही महसूस होता है कि बंदूकों का प्रचलन बढ़ गया है।’’

सिमंस ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी की घोषणा नहीं की गई है और उन्होंने शनिवार सुबह कहा कि उन्हें संभावित संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इसकी तह तक पहुंचेंगे।’’

वहीं, पूर्वी मिसिसिपी के हीडलबर्ग में गोलीबारी की एक अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मिसिसिपी शहर की पुलिस एक समारोह के आयोजन के दौरान हुई गोलीबारी की इस घटना की जांच कर रही है।

हीडलबर्ग के पुलिस प्रमुख कॉर्नेल व्हाइट ने बताया कि दो लोगों की शुक्रवार रात स्कूल परिसर में हत्या कर दी गई। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि पीड़ित छात्र थे या नहीं और न ही अपराधों के बारे में कोई अन्य जानकारी दी।

व्हाइट ने शनिवार सुबह कहा, ‘‘अभी हम इस मामले पर विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते।’’ जैस्पर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हीडलबर्ग गोलीबारी में पूछताछ के लिए 18 वर्षीय व्यक्ति की तलाश की जा रही है। शेरिफ ने कहा कि अगर किसी के पास कोई जानकारी है तो वह पुलिस प्रमुख या शेरिफ कार्यालय से संपर्क कर सकता है।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/r6bQCIT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]