सिंगापुर में प्रवासी कामगारों ने दीपावली का त्योहार मनाया
भारत से आए प्रवासी कामगारों समेत 500 से अधिक लोगों ने सिंगापुर में हर्षोल्लास के दीपावली का त्योहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान कुछ श्रमिकों ने अपने परिवारों के लिए शुभकामना संदेश लिखे, जिन्हें बाद में उनके घर भेजा जाएगा।
‘द स्ट्रेट टाइम्स’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार सिंगापुर के श्रम मंत्रालय और ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एलुमनी सिंगापुर’ ने लोकप्रिय तटवर्ती इलाके गार्डंस बाय द बे के फ्लॉवर फील्ड हॉल में दीपावली के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया था।
कार्यक्रम में शामिल हुए श्रम मामलों के राज्य मंत्री दिनेश वासु दास ने कहा कि वर्ष 2025 सिंगापुर की स्वतंत्रता के 60 वर्ष पूरे होने के कारण विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि प्रवासी समुदाय को दीपावली समारोह में आमंत्रित करने का मकसद उनके योगदान के लिए सिंगापुर की ओर से कृतज्ञता प्रकट करना है।
उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि घर से दूर रहना आसान नहीं होता... इसलिए हम यहां आए हैं, एक साथ त्योहार मनाने के लिए और यह बताने के लिए कि भले ही आप अपने घर से दूर हों, लेकिन सिंगापुर में आप अकेले नहीं हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/6e0qzfT
Post A Comment
No comments :