Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

India-US Relations | भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा, जयशंकर-रुबियो ने रणनीतिक मुद्दों पर साधा संवाद | ASEAN Summit

अमेरिका और भारत के बीच जारी व्यापार वार्ता के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोमवार को यहां मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। यह बैठक दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) शिखर सम्मेलन से इतर हुई।

जयशंकर ने सोशल मीडिया एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘कुआलालंपुर में आज सुबह विदेश मंत्री रुबियो से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा की सराहना की।’’ यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की पृष्ठभूमि में हुई, जो एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘बहुत जल्द होने वाला’’ है।

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण के लिए अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। जयशंकर ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेटकेओ के साथ रविवार को अलग-अलग बातचीत की। कुल 11 देशों वाले आसियान को इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता है जिसमें भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके वार्ता साझेदार हैं। समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में मलेशिया कुआलालंपुर में वार्षिक आसियान शिखर सम्मेलन और संबंधित बैठकों की मेजबानी कर रहा है।

व्यापार वार्ता पर भारत का हालिया रुख

पिछले हफ़्ते, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया था कि भारत जल्दबाजी में किसी भी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा और न ही साझेदार देशों की उन शर्तों को अस्वीकार करेगा जो उसके व्यापारिक विकल्पों को सीमित करती हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार समझौते केवल टैरिफ या बाज़ार पहुँच के बारे में नहीं होते, बल्कि विश्वास निर्माण, दीर्घकालिक संबंध और वैश्विक व्यापार सहयोग के लिए स्थायी ढाँचे के निर्माण के बारे में होते हैं।

इसे भी पढ़ें: गुना में दिल दहला देने वाली वारदात: जमीन विवाद में जीप से कुचलकर युवक की हत्या, परिवार भी घायल

 

गोयल ने कहा कि नई दिल्ली एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाएगा। वाशिंगटन के साथ चल रही व्यापार वार्ता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "बहुत ही अल्पकालिक संदर्भ में, यह अगले छह महीनों में क्या होने वाला है, इसके बारे में नहीं है। यह केवल अमेरिका को स्टील बेचने में सक्षम होने के बारे में नहीं है।"

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि व्यापार वार्ता के प्रति भारत का दृष्टिकोण तत्काल व्यापार लक्ष्यों को पूरा करने के दबाव से प्रेरित नहीं है, बल्कि एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित है।

उन्होंने कहा, "व्यापार समझौते लंबी अवधि के लिए होते हैं। यह केवल टैरिफ के बारे में नहीं है, यह विश्वास और संबंधों के बारे में भी है। व्यापार समझौते व्यवसायों के बारे में भी होते हैं।"

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, कॉलेज के पास पीछा कर रहे शख्स ने फेंका तेजाब, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

 

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता "अच्छी तरह आगे बढ़ रही है" और दोनों पक्ष अधिकांश मुद्दों पर "एकमत" हैं, जिससे संकेत मिलता है कि एक पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौता जल्द ही होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 13 फरवरी को प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि हम बहुत करीब हैं।"

फरवरी के संयुक्त बयान के अनुसार, प्रस्तावित बीटीए का पहला भाग शरद ऋतु तक, जो अमेरिका में सितंबर से नवंबर तक है, पूरा होने की उम्मीद है।

दोनों पक्षों के व्यापार वार्ताकार गैर-शुल्क बाधाओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए नियमित संपर्क में हैं और वर्तमान में मसौदा समझौते की भाषा को सुलझाने में लगे हैं, जैसा कि एचटी ने पहले इस मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया था। 



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/e1NW2QO
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]