PM Modi at G20 Summit: प्रधानमंत्री ने जोहानिसबर्ग में जी-20 के इतर वैश्विक नेताओं से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दुनिया के कई नेताओं के साथ अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की और कहा कि उन्होंने ‘‘वैश्विक तरक्की और खुशहाली के लिए साझा प्रतिबद्धता’’ को दोहराया। मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जोहानिसबर्ग में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मिलना बहुत अच्छा रहा। इस साल भारत-ब्रिटेन भागीदारी में नयी ऊर्जा आई है और हम इसे कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाते रहेंगे।” मोदी ने कहा कि मलेशिया के प्रधानमंत्री इब्राहिम के साथ उनकी “अच्छी बातचीत” हुई। उन्होंने कहा कि भारत और मलेशिया “द्विपक्षीय सहयोग को विविध क्षेत्रों में प्रगाढ़ करने के लिए” मिलकर काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर “खुश” हुए, जिनके साथ उनकी “अलग-अलग मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘भारत-फ्रांस के रिश्ते दुनिया की भलाई के लिए एक ताकत बने हुए हैं!’’ प्रधानमंत्री की कोरियाई नेता ली जे-म्युंग से भी मुलाकात हुई। इस साल म्युंग से उनकी यह दूसरी मुलाकात थी। मोदी ने कहा कि यह बातचीत “हमारी विशेष रणनीतिक भागीदारी में मज़बूत रफ़्तार का संकेत है। हमने अपने आर्थिक और निवेश जुड़ाव को और गहरा करने के लिए दृष्टिकोण साझा किए।” ब्राज़ील के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मोदी ने कहा, “भारत और ब्राजील अपने लोगों के फ़ायदे के लिए कारोबार और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस के साथ उनकी “बहुत सार्थक” बातचीत हुई। सम्मेलन के मुख्य सत्र से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई दूसरे नेताओं से भी बातचीत की।
इसे भी पढ़ें: G20 में PM Modi Speech सुनकर तालियां बजाते रहे World Leaders, Modi Meloni मुलाकात फिर से सुर्खियों में छाई
शिखर सम्मेलन में जी-20 नेताओं के साथ एक फोटो साझा करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, हम एक साथ मिलकर वैश्विक प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।’’ मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंजाल्वेस लौरेंको से भी मुलाकात की और कहा कि उन्हें इस साल की शुरुआत में दिल्ली में उनका स्वागत करने का सम्मान मिला। उन्होंने कहा, ‘‘भारत अंगोला के साथ दोस्ती को महत्व देता है और दोनों देश व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने सिंगापुर के अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत-सिंगापुर साझेदारी विकास और स्थिरता का एक मुख्य आधार बनी हुई है।’’ मोदी ने अपने वियतनामी समकक्ष फाम मिन्ह चिन से मुलाकात की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत और वियतनाम के बीच एक मजबूत, भविष्यन्मुखी मित्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।’’
इसे भी पढ़ें: अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका तू-तू-मैं-मैं पर उतर आये हैं, G-20 के भविष्य पर नया संकट आ गया है
प्रधानमंत्री की जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ हुई मुलाकात को ‘शानदार’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के जर्मनी के साथ रिश्ते मज़बूत हैं, खासकर व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और अन्य क्षेत्रों में।’’ उन्होंने जोहानिसबर्ग में जी20 सम्मेलन के दौरान विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक डॉ. न्गोजी ओकोन्जो-इवेला से भी बातचीत की। मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इथियोपिया की साझेदारी ऐतिहासिक है और विकास में सहयोग से यह मजबूत हुई है। हम प्रौद्योगिकी, कौशल और दूसरे क्षेत्र में रिश्तों को और मजबूत करते रहेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो से भी मुलाकात की। मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोसघेब्रेयेसस से भी मुलाकात की और कहा, ‘‘हमेशा की तरह, तुलसी भाई से मिलकर खुशी हुई। भारत हमेशा एक स्वस्थ्य विश्व बनाने में योगदान देगा।’’ इससे पहले, जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर मोदी ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को “गर्मजोशी से स्वागत करने और इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हैं।”
इसे भी पढ़ें: G20 summit | पीएम मोदी की जी20 यात्रा पर कांग्रेस का पलटवार, ट्रंप के न आने से मिली 'सहजता'
जी20 नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक विकास मानदंडों पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया और मादक पदार्थ-आतंकवाद गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए जी-20 पहल तथा एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रतिक्रिया दल बनाने का प्रस्ताव किया।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/KzkN7ue
Post A Comment
No comments :