Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Ukraine के राजनयिकों और अमेरिकी विदेश मंत्री ने शांति योजना पर चर्चा के लिए जिनेवा में मुलाकात की

यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने रविवार को जिनेवा में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की और यूक्रेन पर रूस के युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश शांति योजना पर चर्चा की। रुबियो ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चर्चा का पहला सत्र ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद से ‘‘संभवतः सबसे अधिक फलदायक और सार्थक’’ है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रतिनिधिमंडल रविवार रात को दूसरी बैठक में फिर से मिलेंगे। रुबियो ने कहा, ‘‘इस पर अंततः हमारे राष्ट्रपतियों को हस्ताक्षर करना होगा, हालांकि हमने जो प्रगति की है, उसे देखकर लगता है कि यह होगा।’’

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध खत्म करने की ट्रंप की नई कोशिश, ज़ेलेंस्की और पुतिन की मिली-जुली प्रतिक्रिया

 रुबियो के साथ वार्ता में सेना सचिव डैन ड्रिस्कॉल और ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी मौजूद थे। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि रूस को अंतिम शांति योजना को भी मंजूरी देनी होगी। वार्ता में शामिल यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रेई यरमक ने भी पुष्टि की कि वार्ता का प्रारंभिक सत्र समाप्त हो गया है और दूसरी बैठक जल्द ही होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह पुष्टि करना चाहता हूं कि सम्मानित अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी पहली बैठक बहुत ही सार्थक रही। हमने बहुत अच्छी प्रगति की है और न्यायपूर्ण एवं स्थायी शांति की ओर बढ़ रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War खत्म करने पर उतारू Donald Trump, बोले- शांति प्रस्ताव 'आखिरी ऑफर' नहीं

 यरमक ने कहा, ‘‘आज बहुत जल्द दूसरी बैठक होगी, जहां हम अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर संयुक्त प्रस्तावों पर काम करना जारी रखेंगे। अंतिम निर्णय हमारे राष्ट्राध्यक्षों द्वारा लिये जाएंगे।’’ बैठक से पहले, ट्रंप ने रविवार को एक लंबी ऑनलाइन पोस्ट के माध्यम से अमेरिकी सैन्य सहायता के प्रति आभार न जताने के लिए यूक्रेन की आलोचना की, जबकि रूस की आलोचना करने से परहेज किया। ट्रंप ने लिखा, ‘‘मज़बूत और उचित अमेरिकी और यूक्रेनी नेतृत्व के साथ, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण ‘‘कभी नहीं होता।’’ उन्होंने यूरोप में अमेरिका के सहयोगियों पर भी निशाना साधते हुए लिखा, ‘‘यूक्रेनी नेतृत्व ने हमारे प्रयासों के लिए जरा भी आभार नहीं जताया है, और यूरोप रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए है।’’ ट्रम्प के पोस्ट के बाद जेलेंस्की ने कहा कि वह सुरक्षा को लेकर अमेरिकी नेतृत्व के प्रयासों के लिए ‘आभारी’ हैं। हालांकि, उन्होंने रेखांकित किया कि ‘‘पूरी कूटनीतिक स्थिति का मूल यह है कि यह रूस था, और केवल रूस, जिसने यह युद्ध शुरू किया था।’’

इसे भी पढ़ें: G20 Summit: पीएम मोदी की छह नई पहलें, अमेरिका के विरोध के बीच घोषणा पत्र मंजूर

 करीब चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा तैयार किए गए 28 सूत्री प्रस्ताव ने यूक्रेन और अन्य देशों में चिंता पैदा कर दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश को अपने संप्रभु अधिकारों के लिए खड़े होने और आवश्यक अमेरिकी समर्थन को बनाए रखने के बीच एक कठिन विकल्प का सामना करना पड़ सकता है।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/RYMt4SQ
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]