Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

United States में 2025 में 8,000 छात्र वीजा समेत 1,00,000 वीजा रद्द किए गए

अमेरिका में आपराधिक गतिविधि का हवाला देकर आप्रवासियों के खिलाफ की गई व्यापक कार्रवाई के तहत 2025 में 8,000 छात्र वीजा समेत एक लाख से अधिक वीजा रद्द कर दिए गए।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का कहना है कि उसने जन सुरक्षा या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले विदेशी नागरिकों से अमेरिका की रक्षा करने की अपनी आव्रजन नीति के तहत एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका को सुरक्षित बनाने के लिए हम इन ठगों को प्रत्यर्पित करते रहेंगे।” पोस्ट में कहा गया है, “अमेरिका में आपराधिक गतिविधियों के लिए कानून की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई करते हुए विदेश मंत्रालय ने 8,000 छात्र वीजा और 2,500 विशेष वीजा समेत 1,00,000 वीजा रद्द कर दिए हैं।”

विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के लिए अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करना और अमेरिकी संप्रभुता को बनाए रखने से बड़ी कोई प्राथमिकता नहीं है।

एक बयान में पिगॉट ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘एक साल से भी कम समय में विदेश विभाग ने विदेशी नागरिकों के 1,00,000 से अधिक वीजा रद्द कर दिए, जो एक नया रिकॉर्ड है और 2024 के बाद से रद्द किए गए वीजा की संख्या में 150 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।

उन्होंने कहा, “इनमें हमला, चोरी और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे अपराधों में आरोपी या दोषी हजारों विदेशी नागरिकों के वीजा शामिल हैं।” पिगॉट ने कहा, ट्रंप प्रशासन अमेरिका को प्राथमिकता देना जारी रखेगा और जन सुरक्षा या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले विदेशी नागरिकों से हमारे देश की रक्षा करेगा।

विदेश विभाग ने कहा कि ‘कंटीन्यूअस वेटिंग कार्यक्रम’ के तहत वह अमेरिका में मौजूद सभी वीजा धारकों (करीब 5.5 करोड़ विदेशी नागरिकों) की लगातार जांच करता रहेगा। इसके तहत उनके रिकॉर्ड देखे जाएंगे कि अमेरिका में रहते हुए वह नशे में गाड़ी चलाने, मारपीट या चोरी जैसी किसी आपराधिक गतिविधि में तो संलिप्त नहीं रहे।

‘फॉक्स न्यूज’ की खबर के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के अंतिम वर्ष यानी 2024 में 40 हजार वीजा रद्द किए गए थे, जिसकी तुलना में 2025 में दोगुने से भी अधिक वीजा रद्द किए गए। खबर में कहा गया है कि 2025 में जिन लोगों के वीजा रद्द किए गए, उनमें से ज़्यादातर कारोबारी और पर्यटक थे, जो वीजा की अवधि से ज़्यादा समय तक देश में ठहरे थे।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/JhzxOpA
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]