Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

हिंजवड़ी की यातायात समस्या होगी हल

हिंजवड़ी की यातायात समस्या होगी हल
Getty image

पिछले कुछ वर्षों में पुणे शहर का तेजी से विकास हो रहा है, जिससे यातायात की समस्या काफी गंभीर हो रही है. इस समस्या को सुलझाने के लिए अब पहल करने के निर्देश दिए गए है. इसके लिए कासारसाई मध्यम प्रकल्प के नहर की आठ किलोमीटर की जमीन पर एक रास्ता बनाने के निर्देश दिए गए है, जिससे यातायात की यह समस्या हल हो सकती है.

इससे पर हिंजवड़ी के रहने वाले नागरिक तथा यहां के आईटी पार्क में आने वाले कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी.


ज्ञात हों कि, पिछले कुछ वर्षों में पुणे शहर का मैन्यूफैक्चरिंग हब के साथ-साथ आईटी हब के तौर पर भी काफी विकास हुआ है. जिससे बाहर से आने आकर लोग बड़ी तादाद में यहां बस गए. इस प्रक्रिया में शहर की आबादी तेजी से बढ़ी. लेकिन उस हिसाब से यातायात की सुविधाएं न बढ़ने के चलते रास्तों पर ट्रैफीक जाम आम हो गया है. ट्रैफिक की समस्या इतनी बढ़ गई की, आज शहर में जगह-जगह पर जाम लग जाते है. लोगों को 15 मिनट की दूरी तय करने के लिए सुबह-शाम एक घंटे से अधिक समय लग जाता है.

हिंजवड़ी और परिसर में बड़ी तादाद में पिछले कुछ वर्षों में आईटी कंपनियां स्थापित हुई है, जिसके चलते यहां पर बाहर से बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स और इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी यहां हर रोज आते है. लेकिन हिंजवड़ी परिसर में सुबह-शाम इतनी ज्यादा भीड़ जम जाती है, कि, लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है.

इस समस्या को सुलझाने के लिए पिछले कई वर्षों से मांग हो रही थी. लेकिन अब यह मांग पूरी होगी एसा लगता है.

हाल ही में पुणे में नहर समिति की बैठक राकां के नेता तता पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में अजित पवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कासारसाई मध्य प्रकल्प की दाहिनी नहर जोकि हिंजवड़ी परिसर से होकर गुजरती है, उसके आठ किलोमीटर की जगह पर नया रास्ता बनाने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने शहरवासियों के पीने के पानी की समस्या हल हों, इसके लिए भामा-आसखेड, जायका प्रकल्प के काम जल्द से जल्द करने के निर्देश जारी किए.



Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]